Saturday, June 14, 2008

यही तो गरीबी का मजाक है......

दुःख इसी बात का है कि ये सब केवल चिल्ला सकते.....शायद चिल्लाने का ही पैसा पाते हैं.....चीख चीख कर खबर सुनाने का चलन तो आजतक और स्टारन्यूज़ ने पैदा किया जो अब महामारी बन कर सभी चैनलों को गिरफ्त मे चुका है ...रही पुलिस की बात तो वह न ही कम से कम गरीब के लिए तो नही ही बनी है। उसका काम तो अमीरों के घरों का कीमती समान बचाना और चोरों की पहचान करना ताकि उनके यहाँ चोरी न हो...किसी मुद्दे को ले लो जैसे ही किसी रशुख वाले का नाम आता है...पुलिस dilo जान से उसे बचने मे jut jata है। arushi mardr kesh मे भी yhi हो rha है। uttr pradesh की mukhya mantri की इस मुद्दे को leker हुई दो press confrenc से saf jahir haiki we अपने इस dental डॉक्टर को किसी भी kimat pr बचाना chahti हो। एक बात और इस samya mirjapurme भूख से ९ aadiwasiyon की मौत pr उन्हें fursat कहा ....ये dhanbal का kamal है....जो dhani है wohi upyogi है ....usi ko jine ka sahi maynon me adhikar hai....aisa hi kuchh bata rhi hai aaj ki rajniti...

आरुशी अब तुम ही कह दो

न्यूज़ रूम मैं जब चैनल्स रोज आरुशी का नाम लेकर चीखते हैं तो मेरी आत्मा काँप जाती है...... जब जीते जी मेरा ये हाल है तो मरी हुई आरुशी की आत्मा का क्या हाल होता होगा ...... आज होगा आरुशी murder का परदा फाश .... सिर्फ़ हम जानते हैं कातिल कौन है जिसे हम लायेंगे आपके सामने आज ...आज ....और आज ......जैसी भयानक आवाजें २४ घंटे चारों और घूमती रहती हैं .....सवाल उठता है क्यों निठारी कांड मैं पंधेर को चलेँ चित मिल गई और सारा इल्जाम कोहली के सर रख दिया गया ..... क्यों रिज्वानुर केस मैं प्रेमिका के आमिर बाप को छोड़ दिया गया ...... क्यों जेसिका नीतिश को इन्साफ दिलवाने मैं इतना वक्त लग गया ...... और क्यों अब बेटी के कत्ल की भनक भी न लगने वाले माँ बाप को एक कोने मैं करके हेमराज कृष्णा को अकेले कटघरे मैं ला कर खड़ा किया ......
मेरे एक साथी का कहना है क्यों न आरुशी की आत्मा को ही बुला लिया जाए तो रोज रोज की टेंशन हमेशा के लिए ख़त्म हो जाए ....और इस बात को क्रॉस चेक करने के लिए हेमराज की आत्मा को बुलाया जाए ....वॉसे ये आईडिया मुझे बहुत पसंद आया ..... कहीं कुछ खास चैनल्स को पता चल गया तो वो अभी से इस तयारी मैं लग जायेंगे .....वैसे आपका क्या ख़याल है ?