Wednesday, May 21, 2008

क्या मीडिया गुमराह करता है ?

हर दिन ख़बरों की भूख और आपस की होड़ ने मीडिया को कुछ भी दिखाने को मजबूर कर दिया है ...... आरुशी हत्याकांड में पुलिस का कहना है की मीडिया ने जांच को गुमराह किया है ... सही भी है कुछ चैनल्स ने पुलिस के जरा से बयान को बड़ा करके दिखाया और पुरा दिन फिर उसी न्यूज़ पर खेले ....... इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है की मीडिया ने पुलिस देक्लारेशन से पहले ही कातिल का पर्दाफाश करने का दावा किया है और बाद में ग़लत निकलने पर ख़ुद का पल्ला झड़ने की कोशिश की है ,..... लेकिन मेरा सवाल ये है की अगर मीडिया इस केस को इतना नही उचालती तो क्या इस केस की इतनी परतें सामने आती या फिर हिघ प्रोफाइल केस बनकर एक और जुर्म पैसों के बोझ के नीचे दफ़न हो जाता ..... आपके विचार और राय का मेरा आसमान पर स्वागत है

1 comment:

Unknown said...

aap ne likhana shuru kiya.isaka matalab aap jinda hain. kyonki likhane ke liye sochana padata hai aur murde socha nahin karate.....