Sunday, February 1, 2009
गलती करने की आदत पड़ गयी थी
मेरे पिछले प्रकाशित लेख में मैंने लेखनी के तौर पर कई अशुद्धियां की थीं.. जिसके लिए मैं माफी मांगना चाहती हूँ.. दरअसल मैं 'जल्दी' में थी, लेख जल्दबाजी में लिखा गया था.. अपने 'कीमती ऑफिस टाइम' में से थोड़ा सा टाइम निकालकर जो लिखा था.... दरअसल मैं मीडिया में असाइनमेंट पर काम करती हूँ जहां जल्दी से जल्दी खबर देने पर विश्वास किया जाता है... मैं खबर लिखकर जब उसकी अशुद्धियां ठीक करती हूँ तो कहा जाता है कि जल्दी भेजो ये सब ठीक करना छोड़ो... 'टाइम वेस्ट मत करो!'... इसलिए गलतियां ठीक करने में 'टाइम वेस्ट' करना भूल गयी थी... आगे से ऐसा टाइम कई बार 'वेस्ट' करूँगी लेकिन सही लिखने की कोशिश करूँगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment