कहते हैं कमल कीचड़ में ही खिलता है ... इस बात के कुछ उदाहरण हमारे देश में देखने को मिले भी हैं .... जैसे याद कीजिये स्ट्रीट लाइट में पढ़कर डॉक्टर बनने वाले बच्चों की ... या फिर गरीब बुनकर के उन दो बेटों की कहानी जो दिन भर पिता के काम में हाथ बटाते हैं और रात में लालटेन में पढ़कर आई आई टी जैसे एक्साम को पास कर लेते हैं जो अच्छे अच्छे लोगों के पसीने छुड़ा देता है ... कभी मध्य प्रदेश से सुनने में आता है की रिक्शा चलाने वाले की बेटी ने हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया है.. तो आई ऐ एस में निकलने वाले कई गरीब बच्चों के उदाहरण हमारे सामने आते रहते हैं.... जिंदगी की सच्चाई को मानना ग़लत नही है ,,, सच तो ये है की जिंदगी की सच्चाई से लड़ते लड़ते ये लोग अपने सपनो को पूरा करने के लिए महनत करते हैं॥ अगर दुनिया को अपनी सच्चाई बताने में हमें शर्म आती है तो उस शर्म से कुछ सीखना भी बहुत जरुरी है ... हो सकता है की ये बात सही हो की फ़िल्म किसी विदेशी ने बनाई है इसलिए ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई हो लेकिन टेड़ी उंगली से ही सही हमने शुरुआत कर दी है ॥ और एक बार आगे बढ़ने के बाद हम भारतीय पीछे नहीं, देखते ... एक पान मसाले के ऐड में आता है की ' हम भारतियों को अपनी जगह अच्छी तरह पता है लेकिन दुनिया जरा देर से समझती है ,,, अमेरिका में एक काले व्यक्ति को भी राष्ट्रपति बनने के लिए एक लंबा सफर तय करना पड़ा है, उसी देश में जहाँ कालों को वोट देने तक का अधिकार नहीं था ...
खैर फ़िल्म पर कमेन्ट करना जल्दबाजी होगा पर फ़िल्म देखने के लिए उत्सुकता जगती है फ़िल्म एक अच्छा प्रयास हो सकती है
हम कीचड हैं तो क्या हुआ कमल सी खूबसूरती भी हम ही दे सकते हैं ... बात बस नजरों की है
Friday, January 23, 2009
Wednesday, January 21, 2009
मैं शिकायत क्यूँ न करूँ ?
अक्सर लोगों को कहते देखा है की जो मिला है उसमें खुश रहो शिकायत मत करो .... अक्सर मेरे पास बड़े भावुक मैसेज़ आते हैं कि तुम्हारे पास जो है तुम उसकी शिकायत करते हो। दुनिया में झाँककर देखो उनके पास तो कुछ भी नही है,फ़िर भी तुम शिकायत करते हो ... शिकायत न करो ..... मैं कन्फ्यूज हूँ कि अगर मैं कुछ मांगती हूँ तो क्या ग़लत करती हूँ ... अगर मैं अपना हक पाना चाहती हूँ तो इसमे ग़लत क्या है ... मैं पढ़ लिखने के बाद सक्षम होने के बाद मुंह और आंखों पर पट्टी क्यूँ बांधूं ...... सच तो ये है कि मैं अपने आसपास फ़ैली परेशानी को देखने के बाद ही तिलमिलाती हूँ और ....'महीनों बाद अपने ब्लॉग पर लिखने बैठती हूँ '... अगर हम सब को जीने का हक है तो मैं चुप क्यूँ रहूँ... दुनिया मैं फैली इस गरीबी को देखने के बाद मैंने प्रण किया है की मैं चुप नही बैठुंगी... आज मैं अपने लिए लडूंगी और कल...... लेकिन कैसे ? फिलहाल मैं यही सोचने में व्यस्त हूँ मेरी नज़र में कुछ पसंद करने से ज्यादा जरुरी है कुछ पसंद न करना .... सारी बात मानने से ज्यादा जरुरी है जिद करना ... शिकायत करना ... मेरी नज़र मैं शिकायत जरुरी है..........आप क्या कहते हैं....
Subscribe to:
Posts (Atom)